दलित की बरात पर कसी फब्तियां, दूल्हे के भाई समेत कई को पीटा
दादरी। चिटहेरा गांव में मेरठ से आए दलित युवक की बरात की चढ़त में डांस करने के दौरान कुछ युवकों के फब्तियां कसने पर विवाद हो गया। आसपास के लोगों ने मामले को शांत करा दिया। हालांकि बाद में गांव के आरोपी युवकों ने विवाह स्थल पर पहुंचकर दूल्हे के भाई समेत अन्य बरातियों की पिटाई कर दी। मारपीट में चार बरातियों को चोट लगी है। मामले में बरातियों ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल और अपमानित करने का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर देने का दावा किया गया है। वहीं पुलिस ने लिखित तहरीर मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है।
पुलिस के अनुसार गांव चिटहेरा निवासी दलित ग्रामीण की बेटी की शादी थी। रविवार रात मेरठ से बरात आई थी। चढ़त के दौरान बराती डांस कर रहे थे। तभी गांव के कुछ युवक बरातियों पर फब्तियां कसने लगे। इस बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई । कुछ लोगों ने मामले को शांत करा दिया। हालांकि कहासुनी के कुछ देर बाद गांव के युवक जीटी रोड स्थित फार्म हाउस में आयोजित विवाह स्थल पहुंच गए। आरोपी युवकों ने बरातियों को पकड़ कर मारपीट शुरू कर दी। इसे देख दूल्हे का भाई दौड़ कर आया। आरोप है कि कारण पूछने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर जमीन पर गिरा दिया। जिससे बरातियों में भगदड़ मच गई। मारपीट में चार बराती घायल हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना पाकर पहुंची को देख गांव के युवक फरार हो गए। इसके बाद बरातियों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार विश्नोई का कहना है कि बरात में मारपीट की सूचना मिली थी । पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत करा दिया। घटना की तहरीर नहीं मिली है।
वधू पक्ष के सपा नेता ने तहरीर देकर लगाए आरोप
चिटहेरा गांव निवासी वधू पक्ष के शीशपाल सिंह उर्फ राहुल आर्यन समाजवादी पार्टी में जिला सचिव हैं। बीलअकबरपुर चौकी में दी तहरीर में कहा है कि रविवार रात वह अपने संबंधी के यहां विवाह समारोह में गए थे। बरात चढ़त के दौरान विवाद होने के बाद रात लगभग करीब 9:30 बजे 12 से अधिक युवक विवाह स्थल पर पहुंचे और उन पर हमला किया। आरोप है कि आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित भी किया और गांव छोड़कर जाने की धमकी दी। इस घटना के बाद से वह भयभीत हैं, उन्होंने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। तहरीर देने के बाद उन्होंने दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है।
गांव में देर शाम तक समझौते की कोशिश
गांव का मामला होने के कारण इस मामले में देर शाम तक समझौते के प्रयास चलते रहे। गांव के लोग आपसी मामला बताकर इस मामले में दोनों पक्षों को समझाकर समझौते का प्रयास करते रहे। हालांकि मामला पूरी तरह शांत नहीं हुआ है।
बरात चढ़त के दौरान साइड मांगने पर दो पक्षों में विवाद हुआ था। दोबारा मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी फरार हो गए थे। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। – विशाल पांडेय, एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा
सौजन्य : Amar ujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !