मुजफ्फरनगर के शाहपुर में फांसी पर लटका मिला रेप पीडिता का शव, गांव में सनसनी
शाहपुर। थानाक्षेत्र के गांव चाँदपुर में 15-16 वर्षीय दलित युवती ने रस्सी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस जांच कर रही है।
गांव चांदपुर निवासी दलित की 16 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। घर के लोग बाहर खेत पर गए हुए थे, जब वे वापस घर लौटे तो शारदा रस्सी से लटकी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। विदित है कि मृतका रेप पीड़िता थी, जिसमें गांव का एक युवक अभी तक जेल में है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
सौजन्य : bbc
नोट : यह समाचार मूलरूप से bbc.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !