उन्नाव मर्डर केस: पूर्व सपा नेता का नाम आने पर बोले अखिलेश, कहा- इनके पिता जी समाजवादी पार्टी में थे, ये नहीं
यूपी के उन्नाव में दलित युवती के मर्डर केस मामले में अब सियासत शुरू हो चुकी है। इस मामले में पूर्व सपा नेता का नाम आने पर अखिलेश यादव ने भी बयान दिया है। अखिलेश का कहना है कि जिन पर आरोप है वे समाजवादी में नहीं है। बल्कि उनके पिताजी समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे। मगर बीते चार वर्ष पहले उनकी मौत हो चुकी है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और और उन्हें जेल भेजा जाए।
सपा सरकार में पूर्व मंत्री के आश्रम के पास खाली जमीन से मिला शव
दरअसल, पिछले दो माह से लापता दलित युवती का शव समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह के बनवाए आश्रम के पास खाली जमीन से बरामद किया गया। इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी रजोल सिंह दिवंगत सपा नेता फतेह बहादुर का बेटा है।
क्या था मामला
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि युवती के लापता होने के बाद चार फरवरी को पुलिस ने एक आरोपी रजोल सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। जिसके बाद एसओजी की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी के एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया।
सख्ती के साथ पूछताछ करने पर उसने सब कुछ उगल दिया। मारने के बाद युवती को किस जगह पर दफनाया था। उस जगह खोदाई की तो युवती का शव बरामद हो गया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य : The netizen news
नोट : यह समाचार मूलरूप से thenetizennews.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !