कैफ के Love Jihad का शिकार हुई हिंदू आदिवासी युवती… अब गई युवती की मां की जान
राजस्थान के उदयपुर जिले से लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां हिंदू आदिवासी युवती को कैफ ने लव जिहाद में फंसा लिया. मामला जिले के जिले के आदिवासी क्षेत्र कोटडा का है जहां कैफ आदिवासी युवती को भगाकर ले गया, जिसके बाद युवती की मां ने विषाक्त सेवन कर अपनी जान दे दी.
युवती की मां की मौत की खबर के बाद आदिवासी इलाके में तनाव का माहौल बन गया और आदिवासी लोग एकत्रित होकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने युवती की मां का पोस्टमार्टम कराए जाने से इंकार करते हुए कहा कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक वह उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
लगातार तनावग्रस्त होती स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में आसपास के दस थानों का पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हैं. मिली जानकारी के अनुसार आदिवासी मेघवाल की समाज की एक युवती को उसी गांव का मुस्लिम समुदाय विशेष का युवक बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया. युवती सुबह सात बजे घर से निकली थी तथा जब वह दो घंटे तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश की.
जब उन्हें पता चला कि युवती को कैफ ले गया है तो उसकी मां ने विषाक्त सेवन कर लिया तथा अपने घर में तड़पते हुए दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो वह मृतका का शव कोटड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाना था, किन्तु परिजनों एवं ग्रामीणों ने तब तक पोस्टमार्टम कराए जाने से इंकार कर दिया, जब तक युवक और युवती को गिरफ्तार नहीं किया जाए.
इस मामले ने इतना तूल पकड़ा के सैकड़ों आदिवासी वहां एकत्रित हो गए और धरना शुरू कर दिया. हिन्दूवादी संगठन भी आदिवासियों के समर्थन में शामिल हो गए. इस बारे में मांडवा थानाधिकारी उत्तम सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर जुड़ा गांव के कैफ पुत्र पप्पू खां के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है. समझाइश के बावजूद आदिवासी लोग धरना देकर बैठे हैं, ऐसे में पुलिस बल तैनात किया गया है.
सौजन्य : Sudarshan news
नोट : यह समाचार मूलरूप से sudarshannews.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !