घर पर धावा बोल महिला मुखिया को पीटा
बिहार : दबंगों ने दलित समाज की महिला मुखिया के घर में घुसकर उसकी जमकर पिटाई की. मारपीट का वीडियो ग्रामीणों ने वायरल कर दिया है। मुखिया मांटी देवी ने पंचायत समिति सदस्य अमित कुमार समेत चार लोगों के खिलाफ एससी-एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना बिहारशरीफ प्रखंड के तुंगी पंचायत की है. मुखिया का दोष सिर्फ इतना था कि उन्होंने दो महीने बाद इंदिरा आवास देने को कहा था.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मुखिया के घर के पास तीन-चार लोग लाठियों और डंडों से पीट रहे हैं. गाली-गलौज भी करते हैं। मुखिया पति अनूप मांझी ने बताया कि पनसा ने एक ग्रामीण से इंदिरा आवास दिलाने को कहा था. उन्होंने कागजी कार्रवाई के बाद दो महीने में आवास दिलाने का आश्वासन दिया था। इससे पंसस नाराज हो गए। मुखिया के घर में उन्होंने अपने साथियों शिवेंद्र कुमार, बबलू कुमार और विक्की कुमार के साथ मारपीट की. मुखिया का आरोप है कि उनकी सास गोटनी के साथ भी मारपीट की गई। मुखिया ने बीडीओ व अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई है। उनका पूरा परिवार डरा हुआ है।
घटना के बाद दीपनगर थाने की पुलिस मामले की जांच के लिए गांव पहुंची. एससी-एसटी एसएचओ ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं।
सौजन्य : Samachar nama
नोट : यह समाचार मूलरूप से samacharnama.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !