गुजरात में दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी पर बवाल: फौजी के भाई की निकली बारात, पगड़ी बांधी तो भड़के ऊंची जाति के लोग
बनासकांठा। गुजरात में बनासकांठा जिले के मोटा गांव में दलित दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने और बारातियों द्वारा पगड़ी बांधने पर ऊंची जाति के लोगों ने बवाल मचा दिया। दूल्हे को गाली-गलौज करने के साथ ही बारात पर पथराव किया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि, ऐसा पुलिस-बंदोबस्त के बीच हुआ। पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई, तब उपद्रव थमा।
पुलिस-सुरक्षा के बीच भी हुआ बवाल
दूल्हे के परिवार का कहना है कि, ऊंची जाति के लोगों द्वारा बवाल किए जाने का अंदाजा उन्हें पहले से था। चूंकि,देश में बहुत-सी जगहों पर समाज में आज भी दलित दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने और बारातियों द्वारा पगड़ी बांधने पर ऊंची जाति के लोग आग-बबूला हो जाते हैं। हमें भी गांव के ऊंची जाति के कुछ लोगों ने पहले ही धमकी दे दी थी कि दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बारात नहीं निकालेगा। इसके अलावा बारात में कोई भी बाराती पगड़ी नहीं पहनेगा। वहीं, जब गांव वालों ने दूल्हे को घोड़े पर और बारातियों को पगड़ी बांधे देखा तो वे भड़क गए और पत्थर मारने लगे।
हमले में बाराती घायल
उपद्रवियों के हमले में एक बाराती घायल हो गया। इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी। पीडि़त परिवार का कहना है कि, पुलिस-सुरक्षा के बीच भी गांव के लोगों ने बारात पर पथराव किया। इतना ही नहीं, ऊंची जाति के लोगों की ओर से परिवार को पहले ही धमकी मिल गई थी। घटना मंगलवार की है, जब दलित दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने और बारातियों के पगड़ी बांधने के बाद मोटा गांव में रहने वाले ऊंची जाति के लोगों की तरफ से पथराव कर दिया गया। परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को देखकर भी उपद्रवियों का हो-हल्ला शांत नहीं हुआ।
दूल्हे का भाई फौजी इस मामले में एक खास बात यह है कि, पीडि़त परिवार में दूल्हे का भाई सुरेश शेखालिया भारतीय सेना में है। वह फौजी है, तो परिवार को लगता था कि, इसलिए गांव में दलित दूल्हे के घोड़ी पर चढ़ने और बारातियों द्वारा पगड़ी बांधने पर विवाद नहीं होगा। मगर…मामला बिगड़ गया। बवाल के बाद अब गांव में भारी पुलिस-जाब्ता तैनात कर दिया गया है। बनासकांठा के डिप्टी एसपी कौशल ओझा का कहना है कि, इस मामले में 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
सौजन्य : Hindi oneindia
नोट : यह समाचार मूलरूप से hindi.oneindia.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !