देश में ज्यादा संख्या पंजाब में, फिर भी दलित क्यों नहीं बन पाए वोटबैंक? जानें फैक्टर
चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव में दलित इस बार सभी पार्टियों के अजेंडे में हैं। ऐसा अभी तक नहीं हुआ। क्या यह बदलाव राजनीतिक रूप से दलित समाज को एकजुट कर पाएगा? पंजाब में हाल के बरसों में शायद पहली बार विधानसभा चुनाव में दलित टॉप अजेंडे में हैं। वह भी सभी राजनीतिक दलों के। हालांकि अभी यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यूपी और बिहार की तरह ही पंजाब का दलित समुदाय भी ख़ुद को वोटबैंक के रूप में स्थापित कर पाता है? इस सवाल को इसलिए पूछना पड़ा, क्योंकि दलितों के नाम पर बनी बीएसपी ख़ुद ही पंजाब में स्थापित नहीं हो पाई है। सत्ता तो दूर की रही, बहुजन समाज पार्टी मुख्य विपक्षी दल तक नहीं बन सकी। यह हालत तब है, जबकि यूपी और बिहार के मुक़ाबले पंजाब में कहीं अधिक दलित वोटर हैं।
बीएसपी की स्थिति बताती है कि पंजाब की सियासत किस तरह अलग रही है। यूपी और बिहार में जो समाज सत्ता दिलाने में इतना प्रभावशाली है, वह पंजाब में अपना असर नहीं छोड़ पा रहा। यही वजह है कि पंजाब में कभी राजनीतिक पार्टियां दलितों को लेकर इतनी आक्रामक नहीं हुईं। स्थानीय पत्रकार संजय गर्ग यूपी-बिहार और पंजाब के इस अंतर को समझाते हैं। उनके मुताबिक, इस बुनियादी फर्क की असल वजह यही है कि दोनों राज्यों के मुक़ाबले पंजाब में दलितों की स्थिति बिलकुल अलग है।
’32 फीसदी वोटर लेकिन एकजुट नहीं’
संजय गर्ग कहते हैं, ‘एक तो बड़ी वजह यही है कि यहां के दलित उस तरह से एकजुट नहीं नज़र आते, जैसे यूपी, बिहार में। पंजाब में भले ही 32 फ़ीसदी वोटर दलित हैं, लेकिन ये आपस में ही बुरी तरह बंटे हुए हैं। कभी एक नहीं हुए। नतीजा यह है कि 25 फ़ीसदी के करीब होने के बावजूद जट सिख राजनीति पर पकड़ बनाए हुए हैं। उनकी एकजुटता ने उन्हें अहम फैक्टर बना रखा है।’
पंजाब के दलितों में से लगभग 26 फ़ीसदी मजहबी सिख हैं, तो 20 प्रतिशत रविदासिया। इसके अलावा करीब नौ फ़ीसदी वाल्मीकि हैं। इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिनमें डेरों को लेकर बड़ी आस्था है। वे उन्हीं डेरों के रुख को देखते हुए वोट को लेकर फैसला करते हैं। इस वजह से बहुत कम देखने को मिलता है, जब सूबे के दलितों ने किसी एक पार्टी के पक्ष में मतदान किया हो।
आर्थिक मजबूत है दलित, कई परिवार विदेश मे
दूसरा बड़ा फर्क यह है कि पंजाब के दलित, यूपी और बिहार के मुक़ाबले आर्थिक तौर पर अधिक मजबूत हैं। दोआबा के कई ऐसे इलाक़े हैं, जहां दलित परिवारों के कई सदस्य विदेश में बसे हैं। फगवाड़ा समेत कई इलाक़ों में दलितों का रुतबा इसी बात से आंका जा सकता है कि वहां के सबसे बड़े बिजनेसमैन, होटल मालिक तक इसी समाज से आते हैं। यही वजह है कि इन इलाक़ों के लोग ख़ुद को दलित बताते हुए शर्म की बजाय गर्व महसूस करते हैं।
सौजन्य : Navbharat times
नोट : यह समाचार मूलरूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !