जमीनी विवाद को लेकर दबंग ने दलित महिला से की मारपीट, अजाक थाना पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र के ग्राम हांसिलपुर में जमीनी विवाद को लेकर एक दबंग युवक ने दलित महिला के साथ मारपीट कर जातिगत अपमान किया। मामले में अजाक थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एसडीओपी राम तिलक मालवीय ने बताया कि बुधवार को अजाक थाने पहुंची हांसिलपुर ग्राम निवासी महिला ममता माहौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके आम वाले खेत पर जमीनी विवाद को लेकर आरोपी राजवीर ठाकुर निवासी ढोढर ने जातिसूचक गालियां देकर अपमानित किया और मारपीट की।
महिला ने बताया कि मारपीट में उसे चोट भी आई है। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है। अजाक थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 294, 506 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !