पुलिस हुई बेलगाम, नाबालिग दलित बेटी को गाली देकर किया बेज्जत
सुल्तानपुर। मामला जयसिंहपुर कोतवाली के अंतर्गत चोरमा गांव का है जहां पर नाबालिग दलित बेटी तथा उसके परिजनों पर पुलिसिया उत्पीड़न का मामला सामने आया है। बताते चले कि जयसिंहपुर कोतवाली के अंतर्गत चोरमा गांव में कल दिनांक 6 फरवरी को सुबह दो पक्षों में अंतर्गत नाली विवाद को लेकर मारपीट हो गई। मौके पर 112 नंबर पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराने के बजाय एकपक्षीय कार्यवाही करने में रूचि दिखाने लगी।
पीड़ित प्रभावती ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कहा कि मेरे परिवार को 112 नंबर पुलिस पकड़कर विपक्षियों से मरवाई। जिसके बाद पीड़ित प्रभावती ने जयसिंहपुर कोतवाली में अपनी नाबालिग बेटी को लेकर शिकायत करने पहुंची। मगर वहां भी मुख्य आरक्षी द्वारा नाबालिग दलित बेटी को गालियां देते हुए बेज्जत कर दिया गया । कुछ समय बाद जयसिंहपुर कोतवाल अनिल सिंह के आदेश पर दोनों पक्षों को धारा 151 के अंतर्गत चालान कर दिया गया ।
बात यह नहीं समझ में आती कि आखिरकार दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस एक ही पक्ष को क्यों परेशान कर रही है। इसमें दाल में कुछ काला नजर आता दिख रहा है। फिलहाल पीड़ित पक्ष ने पुलिसिया उत्पीड़न की लिखित शिकायत क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर से की है । अब देखना यह है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस विभागीय मामले में क्या कार्रवाई कर पाते हैं।
सौजन्य : Swatantra prabhat
नोट : यह समाचार मूलरूप से swatantraprabhat.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !