सायलो केन्द्र में दीवार गिरने से मजदूर की मौत, बिना सुरक्षा उपकरण कर रहा था काम
बीना. बारधा पंचायत में स्थित गेहूं संग्रहण सायलो केन्द्र पर दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक मजदूर घायल हुआ है। मजदूर की मौत सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करने के कारण हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सायलो केन्द्र पर गेहूं उठाने बनाई गए एक हौद में मजदूर काम कर रहे थे।
हसीन पिता दलगे आदिवासी (18) ड्रिल मशीन चला रहा था, तभी पास में बनी दीवार भरभरा कर गिर गई और वह उसके नीचे दब गया। वहां मौजूद अन्य मजदूरों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। जब दीवार गिरने के बाद वहां देखा तो हसीन मलबे में दबा था और उसके सिर व पीठ में गंभीर चोटें थी। शरीर में किसी प्रकार की हरकतन होने पर उसके साथी ट्रक की मदद से उसे सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कंपनी ने नहीं दिए थे सुरक्षा उपकरण
पत्रिका लगातार खबर प्रकाशित करके अगाह करती है कि जहां पर भी निर्माण कार्य कंपनी कराती है उन्हें सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं। ऐसा ही सायलो केन्द्र पर हुआ, जहां पनामा कंपनी द्वारा मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए है। यदि मजदूर हैलमेट पहनकर काम कर रहे होते तो जान बच जाती। कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी ने उन्हें कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं दिए हैं, जिससे हमेशा डर बना रहता है।
काम करते समय हुई घटना
मजदूर गेहूं उठाव वाले स्थान पर काम कर रहे थे, उसी समय दीवार गिरने से मजदूर की मौत हो गई। अन्य स्टाफ कंप्यूटर रूम में काम कर रहे था, उसी समय यह घटना हुई।
प्रवीण तिवारी, शाखा प्रबंधक, पनामा एग्रीकल्चर
दोषियों पर किया जाएगा मामला दर्ज
मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कंपनी में किसकी गलती से मजदूर की जान गई है इसकी जांच कर संबंधित के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।
कमल निगवाल, थानाप्रभारी, बीना
सौजन्य : Patrika
नोट : यह समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !