हिमाचल में सोशल मीडिया पर दलित वर्ग को धमकियां
नाहन। दलित शोषण मुक्ति मंच सिरमौर इकाई ने जिला सिरमौर के एसपी ओमपति जमवाल को एक शिकायत पत्र सौंपा है। इस शिकायत पत्र में दलित शोषण मुक्ति मंच ने देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पर सोशल मीडिया के माध्यम से दलित वर्ग को धमकियां देने का आरोप लगाया है। लिहाजा दलित शोषण मुक्ति मंच ने शिकायत सौंपते हुए इस पूरे मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।
इस सिलसिले में दलित शोषण मुक्ति मंच का एक प्रतिनिधिमंडल आज एसपी सिरमौर से मिला था। दलित शोषण मुक्ति मंच पच्छाद के संयोजक बाबूराम ने कहा कि एक और जहां प्रदेश में दलित लोगों को प्रताड़ित करने के मामले बढ़ रहे हैं, तो वही दूसरी ओर देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष द्वारा खुलेआम सोशल मीडिया (Social Media) पर दलित वर्ग को धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में 3 फरवरी को देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट करने की बात एसपी कार्यालय के नजदीक ही सोशल मीडिया के माध्यम से की गई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दलित वर्ग को धमकियां दी जा रही है।
कोटी धीमान में दलित वर्ग के जनप्रतिनिधि के साथ की गई भी जांच का विषय है, लेकिन क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष इस तरह की धमकियों भरी बयानबाजी कर जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है, परंतु उसके साथ.साथ कुछ कर्तव्य भी निहित किए गए हैं। दलित शोषण मुक्ति मंच ने एसपी सिरमौर से इस मामले में जांच की मांग करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि यदि शांतिप्रिय माहौल को इसी तरह खराब किया गया तो दलित शोषण मुक्ति मंच आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। दूसरी तरफ पूछे जाने पर इस मामले में देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह सिंह ठाकुर ने दलित शोषण मुक्ति मंच द्वारा लगाए गए आरोपों को नकारा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी विशेष जाति के लोगों का विरोध नहीं किया है, बल्कि संगठन की लड़ाई प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन की मांग का विरोध करने वालों के खिलाफ है।
सौजन्य : Himachal abhiabhi
नोट : यह समाचार मूलरूप से himachalabhiabhi.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !