आपदा में अवसर, सेल्समैन डकार रहा गरीबों के हक का चावल, जिले के अधिकारी सोए कुम्भकर्णी नींद
मैनपुर – कोरोना काल की त्रासदी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवारों को निर्धारित से अधिक मात्रा में चावल देने की शुरुआत की गई है लेकिन अफसोस शासन प्रशासन ने जिनके भरोसे गरीबो को चावल देने की योजना बनाई थी उन्ही लोगो ने गरीबो के हक पर जमकर बंदरबाट किया है।
कोविड 19 कोरोना संकट के बीच सबसे ज्यादा मुसीबत झेल रहे गरीब तबके के लोगों को राशन कार्ड के जरिए मुफ्त अनाज मिल सके इसलिये केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा गरीब मजदूर राशन कार्डधारियों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करा रही है यह मुफ्त अनाज राशन कार्ड पर मिलने वाले अनाज के मौजूदा कोटें के अतिरिक्त है, लेकिन आदिवासी विकासखंड मैनपुर के अड़गडी सोसायटी मे गरीबो को मिलने वाले उनके हक के राशन पर सेल्समेन द्वारा सेंधमारी किया जा रहा है जो गंभीर मामला है। कार्ड धारियों को जितना चावल मिलना चाहिए नही मिल पा रहा है जो ब्लॉक में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीनता के चलते सेल्समेन इस भारी गड़बड़ी को अजाम दे रहा है अगर हितग्राहियों के राशन में सेंधमारी व राशन वितरण में गड़बड़ी किये जाने की सूक्ष्मता से जांच होता है तो गंभीर गड़बड़ी सामने आयेगी।
मामला मैनपुर विकासखंड के अंतर्गत संचालित उचित मूल्य की दुकान अड़गडी पीडीएस क्र. 442014056 जो बिंन्द्रानवागढ़ सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया समिती गरियाबंद से संचालित किया जा रहा है जहाँ चावल का सबसे ज्यादा बंदरबांट हुआ है । इस सोसायटी से कोरोना काल में मिलने वाला अतिरिक्त चावल 8 माह से नही मिलने की शिकायत लगातार ग्रामीणो के द्वारा किया जा रहा है और क्षेत्र के दौरे पर रहने वाले जिम्मेदारो को इनकी भनक तक भी नही है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में सैकडो़ ऐसे परिवार भी है जो केंद्र और राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना से मिलने वाले खाद्यान्न पर अपना गुजारा करते है और इसी के सहारे अपना जीवन निर्वहन करते है।
वहीं सेल्समैन राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा विपत्ति काल के समय गरीबो को दिये जाने वाले अतिरिक्त खाद्यान्नों पर भी डाका डालने पर बाज नहीं आ रहे है दो दिन पूर्व ग्राम अड़गड़ी के रामसिंह, रमेश कुमार, चिंताराम, द्वारिका प्रसाद, महेश मंडावी, लक्षीन्दर, अमृत, कृष्ण कुमार, सुरेन्द्र, कन्हैयाराम, गौतम कुमार, संतोष कुमार, दशरथ, सुकलाल, चन्द्रशेखर, दिलीप कुमार, प्रहलाद कुमार,रोहित, सुकदवे, दीपक कुमार, पीलाराम, कैलाश, रामेश्वरी, सिरमत, चन्द्रकांता, कुमारी बिमला, जानकी बाई, उपासो बाई, कुमारी बाई, सुकली बाई, ईश्वरी बाई, बृजलाल, उर्मिला, मंगली, सविता बाई, मानबाई, रूकमणी, बिसरी बाई, सुकबती सहित कई राशन कार्ड धारियों ने ग्राम पंचायत अड़गडी़ में पहुंचकर सेल्समैन के काले करतूतों को उजागर करते हुए विगत 8 महीनों से केंन्द्र सरकार के द्वारा कोरोना काल के समय गरीबों के लिए मददगार बनकर दी जाने वाली अतिरिक्त चावल को नहीं दिए जाने का गंभीर शिकायत किया गया ।
राशन दुकान में सेल्समेन द्वारा मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सेल्समेन द्वारा हितग्राहियों को राशन देने मे गड़बड़ी की शिकायत लगातार तुल पकड़ने के बाद शुक्रवार को ग्राम पंचायत अड़गड़ी में सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम के नेतृत्व मे एवं ग्रामसभा अध्यक्ष सुकदेव नेताम की अध्यक्षता में एक विशाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों ग्राम सभा सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि शासकीय उचित मुल्य की दुकान अड़गड़ी में सेल्समेन द्वारा भारी गड़बड़ी किया गया है।
सेल्समेंन द्वारा हितग्राहियों को अतिरिक्त चावल वितरण नही किया गया ग्राम सभा सदस्यों ने बताया कि ग्राम अड़गड़ी में संचालित उचित मुल्य की दुकान में कुल 350 राशन कार्ड है जिसमें 79 अंत्योदय, 248 प्राथमिक राशन कार्ड एवं 9 सामान्य कार्ड वर्ग के है। ग्राम सभा सदस्यों ने बताया कि मई 2021 से दिसम्बर 2021 तक सोसायटी में मुख्यमंत्री खाद्यान योजना एवं प्रधानमंत्री अन्न योजना के अतिरिक्त चावल अंत्योदय में प्रति व्यक्ति 5 किलो व प्राथमिक कार्ड में प्रति व्यक्ति 3 किलो चावल सेल्समेन द्वारा वितरण नही किया गया है।
ग्राम सभा सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया है कि मई 2021 से 8माह तक अतिरिक्त चावल का वितरण जिम्मेदारों के द्वारा कराया जाये उक्त मामले की उचित कार्यवाही के लिये सोमवार को ग्राम सभा सदस्य एवं चारो गांव अड़गड़ी, पेण्ड्रा, जरहीडीह, कोसममुड़ा के राशनकार्ड धारियों द्वारा सरपंच कृष्ण कुमार नेताम, जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम के नेतृत्व में कलेक्टर,एसडीएम मैनपुर,पुलिस थाना शोभा मे उचित कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौपी जावेगी तदुपरांत खुले मंच ग्राम सभा सदस्यों के सामने राशन कार्ड का जांच पड़ताल विभागीय टीम के द्वारा करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही किया जावे नही किये जाने की स्थिति मे सैकड़ों ग्राम सभा सदस्यों के द्वारा ग्राम सभा स्थल अड़गडी से एसडीएम कार्यालय मैनपुर तक सैकड़ों ग्राम सभा सदस्यों के द्वारा अपनी मांगों को सकारात्मक निराकरण के लिए पदयात्रा किया जावेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
अगर 7 दिवस के भीतर दोषी सेल्समेंन और उसे संरक्षण प्रदान करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही नही होती है तो ग्रामीणों द्वारा चरण बध्द उग्र आंदोलन करने की भी बात कही गई है। इस दौरान ग्रामीणो से चर्चा करने पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सेल्समेन द्वारा महीने मे 3- 5 दिन ही दुकान खोला जाता है। कैसे समय पर राशन कार्ड धारियो को बराबर चावल मिल पायेगा
अपने कार्ड के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन ग्राम सभा में उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने एक सुर में इस बात को कहा कि पिछले 8 माह से उन्हें शासन की ओर से कोरोना काल के दौरान मिलने वाला अतिरिक्त राशन नही मिल पाया है। जिम्मेदारों के द्वारा अतिरिक्त चावल को नियमता दिलाई जावे अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए गड़बड़ी करने वाले तैयार रहें।
इस दौरान विशेष ग्राम सभा में ग्राम अड़गड़ी के सरपंच कृष्ण कुमार, उपसरपंच मंगलू राम मरकाम, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पूरन मेश्राम, अमीरचंद, फुलबासन बाई मरकाम जोहतरीन नागेश, लालाबाई, राधेबाई सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन राशन कार्ड हितग्राही मौजूद रहे।
इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी ने कहा कि केन्द्र से मिलने वाले गरीबो के हक का चावल अगर सेल्समेंन द्वारा वितरण नही किया गया है तो यह गंभीर मामला है आदिवासी क्षेत्र में गरीब राशनकार्ड धारी शासन से मिलने वाले राशन पर ही निर्भर रहते है और इसमें भी गड़बड़ी किया जाना उदासीन अधिकारियों के सुस्त रवैया को दर्शाता है इस मामले पर कलेक्टर एवं जिला खाद्य अधिकारी से जवाब तलब करते हुए कार्यवाही के लिये बात करूगां।
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा कि शासन द्वारा मिलने वाले मुफ्त राशन में सेल्समेंन द्वारा अगर किसी प्रकार की तोड़ी यह सेंधमारी किया जाता है तो इसकी शिकायत गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री एवं मुख्यमंत्री से किया जाएगा और इस गंभीर विषय में जितने भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग प्रमुखता से किया जाएगा।
ग्राम पंचायत अड़गड़ी के सरपंच कृष्ण कुमार नेताम ने बताया कि सेल्समेन द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर आज विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया था जहां सभी ग्राम सभा सदस्यों ने सेल्समेन द्वारा राशन वितरण में की गई लापरवाही पर प्रस्ताव पारित करते हुए दोषी सेल्समेंन पर कार्यवाही की मांग किये है और इसकी शिकायत जिला के कलेक्टर से किया जायेगा।
क्षेत्र के जनपद सदस्य घनश्याम मरकाम ने बताया कि सेल्समेन द्वारा ग्राम अड़गड़ी, पेण्ड्रा, जरहीडीह, कोसममुड़ा के राशन कार्ड धारियों को धोखे मे रखकर शासन से मिलने वाले चावल को पूरा डकार लिया है न तो वितरण किया और न ही इसे देने की बात कह रहा है। सीधे तौर पर सेल्समेन द्वारा गरीबो के हक का चावल डकारा गया अड़गड़ी मे आयोजित ग्राम सभा में सभी पीड़ित राशनकार्ड धारियों ने शिकायत किया है और इस गंभीर मामले की शिकायत सभी ग्रामवासी पदयात्रा करते हुए एसडीएम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप दोषी सेल्समेंन और उसे संरक्षण देने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करगें।
इस संबंध में जब हमने जानकारी लेने के लिए सेल्समेन को फोन किया पर फोन स्विच ऑफ आने से उनका पक्ष नही लिया जा सका।
सौजन्य : Cg top36
नोट : यह समाचार मूलरूप से cgtop36.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !