इस बार लोधी और दलित वोट बैंक में हो सकती है सेंधमारी, टेंशन में बीजेपी
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की राठ विधानसभा की सुरक्षित सीट पर बीजेपी, बीएसपी और एसपी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। ऐसे में अब यहां चुनावी घमासान मच गया है। लोधी और दलित वोट बैंक में सेंधमारी की संभावना से बीजेपी खेमा चिंतित है। यहां लोधी और दलित जाति के मतदाता चुनाव में निर्णायक माने जाते हैं जो किसी भी दल के जातीय खेल को बिगाड़ने में बड़ी भूमिका रखते हैं।
हमीरपुर जिले में राठ विधानसभा की सुरक्षित सीट पर बीजेपी ने दोबारा कमल खिलाने के लिए मौजूदा विधायक मनीषा अनुरागी पर एक बार फिर दांव लगाया है। वहीं इस सीट पर अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं और समर्थकों के भारी विरोध को देखते हुए प्रत्याशी बदला है। पहले दलबदलू पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी को एसपी से प्रत्याशी बनाया गया था लेकिन पार्टी के समर्थकों के सड़क पर आकर विरोध करने से अखिलेश यादव ने राजपूत चन्द्रवती वर्मा को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। यहां बीएसपी के टिकट से इंजीनियर प्रसन्न भूषण भी चुनाव मैदान में हैं।
30 फीसदी लोधी मतदाता चुनाव में होते हैं निर्णायक
राठ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 30 फीसदी लोधी मतदाता हैं। जो चुनाव में किसी भी दल के प्रत्याशी के जातीय खेल को बिगाड़े में बड़ी भूमिका रखते हैं। लोधी के अलावा 20.5 फीसदी दलित, दस फीसदी ब्राह्मण, सात फीसदी क्षत्रिय, चार फीसदी वैश्य और करीब चार फीसदी यादव के अलावा अन्य जाति के मतदाता हैं। पिछले बार चुनाव में लोधी मतदाताओं के एकजुट होकर मतदान करने के कारण यहां की सीट पर बीजेपी का कमल खिला था।
बीजेपी और एसपी ने सुरक्षित सीट पर लगाई प्रतिष्ठा
हमीरपुर जिले के राठ विधानसभा की सुरक्षित सीट पर बीजेपी ने यहां मौजूदा विधायक को दोबारा प्रत्याशी बनाकर इस सीट पर हैट्रिक लगाने की चाल चली है। वहीं अखिलेश यादव ने भी इस सीट को लेकर पूर्व में घोषित अपने उम्मीदवार का ही टिकट वापस लेकर राजपूत चन्द्रवती वर्मा पर दांव लगाया है। चन्द्रवती वर्मा दलित जाति की है जिन्होंने लोधी बिरादरी में शादी की है। लोधी समाज भी इस महिला को खुला समर्थन देने का एलान किया है। इससे बीजेपी प्रत्याशी और उनके समर्थकों के माथे पर चिंताएं बढ़ गई हैं।
सौजन्य : Navbharat times
नोट : यह समाचार मूलरूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !