नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मौत की सजा, पॉक्सो समेत कई धाराओं के तहत ठहराया था दोषी
बिहार के अररिया जिले की अदालत ने छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। विशेष पॉक्सो अदालत के न्यायाधीश शशिकांत राय ने आरोपी को यह सजा सुनवाई। गौरतलब है कि दो दिन पहले ही आरोपी को दोषी पाया गया था।
इस मामले की सुनवाई काफी तेजी से हुई। एक अधिकारी के मुताबिक पिछले साल 2 दिसंबर, को भरगामा थाने में ओरोपी मोहम्मद मेजर (48) के विरुद्ध पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके एक दिन पूर्व ही यह घटना सामने आयी थी। पुलिस ने 12 जनवरी को आरोप पत्र दाखिल किया।
अदालत ने 20 जनवरी से इस मामले का संज्ञान लिया। बृहस्पतिवार को इस मामले में सजा सुना दी गई। यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मौत की सजा सुनाई गई है। एससी/एसटी अधिनियम में भी आरोपी को सजा दी गई है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !