राजस्व कर्मी की पिटाई, मुकदमा
सुलतानपुर। कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार को शाम राजस्व कर्मी की पिटाई के मामले में दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तहसील सदर के एक लेखपाल जिनके पास कानूनगों का भी प्रभार है।
उनसे खतौनी की नकल को लेकर दबाव बनाने का गलत ढ़ंग से प्रयास किया गया। आरोप है कि इनकार करने पर अज्ञात लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने बताया की इस मामले में दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से smart.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !