महासमुंद में झंडा उतारते समय बिजली के तार से झंडे का राड सटने से कन्या छात्रावास की एक छात्रा की मौत,दूसरी गंंभीर
महासमुंद । महासमुंद जिले के जिले के पटेवा स्थित प्रीमैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास में बुधवार शाम को सूर्यास्त से पूर्व राष्ट्रध्वज निकालते समय झंडे का लोहे का खंभा पास के बिजली के तार से सटने से कक्षा नौंवी की छात्रा किरण दीवान पुत्री मनहरण निवासी ग्राम उलबा और दसवीं की छात्रा काजल पुत्री निर्मल निवासी ग्राम भावा को करंट लग गया।
झंडा उतारते समय झंडा का लोहे का स्टैंड नीचे की ओर झुका और पास से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गया। इससे करंट प्रवाहित होने लगी। मौके पर ही छात्रा किरण दीवान की मौत हो गई, जबकि छात्रा काजल घायल हो
गई। अन्य छात्राओं ने घटना की जानकारी दी, बाद घायल काजल को उपचार के लिए सामुदायिक हॉस्पिटल तुमगांव भर्ती किया गया। इधर पर्व का उत्साह छात्रावास व गांव में मातम में बदल गया।
इधर जानकारी मिलते ही कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर ने पटेवा कन्या हॉस्टल की अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। साथ ही दुर्घटना के दिए जांच के आदेश दिए। उन्होंने करंट लगने से घायल छात्रा काजल के बेहतर उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व परिपत्र के अनुसार एवं छात्र दुर्घटना के तहत प्रकरण तैयार कर आर्थिक सहायता राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
बघेल ने जताया शोक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के पटेवा स्थित प्रीमैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास की घटना पर करंट से छात्रा के मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए तत्काल छात्रावास अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही घटना में मृत छात्रा के स्वजनों को चार लाख एवं छात्र दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत एक लाख की राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने घायल छात्रा को बेहतर उपचार प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृत छात्रा के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है।
सौजन्य : Nai dunia
नोट : यह समाचार मूलरूप से naidunia.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !