वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पंचायत में युवकों को पीटने के आरोप में सात पर केस
हरियाणा : छछरौली : गांव याकूबपुर में ट्राली का गुल्ला चोरी करते पकड़े गए साहिल व गौतम को भरी पंचायत में डंडों से पीटने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। दोनों युवकों को पीटने वाले सात आरोपितों पर एससी एसटी व अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है। वहीं चोरी के आरोप में साहिल व गौतम पर भी केस दर्ज किया गया है।
गांव याकूबपुर में चोरी के आरोप में दो युवकों साहिल व गौतम को भरी पंचायत में लाठी-डंडों से पीटे जाने की वीडियो वायरल हुई थी। यह घटना 20 जनवरी की बताई जा रही है, लेकिन रविवार को इसका वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में दोनों युवकों को पंचायत में पहले युवकों के स्वजन थप्पड़ मारते हैं और माफी मांगते हैं। इसके बावजूद पंचायत में खड़े युवक दोनों आरोपितों पर डंडों से वार करना शुरू कर देते हैं। इनमें साहिल अनुसूचित जाति से हैं। मामले में अब साहिल की ओर से पुलिस को शिकायत दी गई। जिसमें आरोप लगाया कि उसे व गौतम को पंचायत में देवी सिंह, रिकू, राहुल, अंकुश, हरिओम, डा. राकेश व मुकेश ने पीटा है। उन्हें जातिसूचक शब्द कहते हुए भरी पंचायत में बेइज्जत किया गया।
वहीं इस घटना की आंबेडकर युवा मंच के संरक्षक रामकुमार जयधरी ने भी निदा की है। उनका कहना है कि यदि युवकों ने चोरी की है, तो उन्हें पुलिस के हवाले करना चाहिए था। इस तरह से पंचायत में सार्वजनिक तौर पर सजा देना गलत है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बढ़ते नशे की तस्करी की वजह से युवा वर्ग चपेट में आ रहा है। जिससे चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। छछरौली थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि याकूबपुर में गौतम और साहिल गांव के ही महीपाल के घेर से चोरी करते पकड़े गए थे। इस मामले में महीपाल की शिकायत पर गौतम व साहिल पर केस दर्ज किया गया है। वहीं दोनों युवकों को पंचायत में पीटने के मामले में 19 वर्षीय साहिल की शिकायत पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : यह समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !