मारपीट और जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने पर छह के खिलाफ मामला दर्ज
नाचनी (पिथौरागढ़)। पुलिस ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर, मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो लोगों की तलाश जारी है। छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। जबकि पकड़े गए दो लोगों पर पूर्व में कई मामले दर्ज हैं।
सूरज कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी धामीफल्याटी ने 14 जनवरी को नाचनी थाने में छह लोगों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था।
पुलिस ने प्रार्थना पत्र के बाद धारा 34/147/323/504/506 आईपीसी, 3(1) एक्स एससी एसटी एक्ट में मामला पंजीकृत किया था। एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष हेम चंद्र पंत के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी रविंद्र भट्ट, मनोज महर, कवींद्र सिंह और वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें बंदीगृह भेज दिया गया।
दो आरोपियों की तलाश जारी है। रविंद्र भट्ट के विरुद्ध पूर्व में थाना थल और कोतवाली पिथौरागढ़ में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी मनोज सिंह महर पूर्व में पिथौरागढ़ में एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है और वर्तमान में जमानत पर है। गिरफ्तारी टीम में कांस्टेबल मुकेश शर्मा, सोहन गिरी, नरेंद्र सिंह कठायत, चालक जगदीश मारकूना शामिल रहे।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !