वनकर्मियों पर भड़के बैगा आदिवासी : दो युवकों की बेफजूल गिरफ्तारी का आरोप, महिलाओं से भी बदसलूकी, सैकड़ों ने घेरा वन दफ्तर
लोरमी। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासियों ने वन विभाग दफ़्तर का घेराव कर लिया है। बेगा आदिवासियों का आरोप हैं कि वन विभाग की टीम ने अकारण आदिवासी उत्तम धुव और भागवत पट्टा को गिरफ्तार किया है।
आदिवासियों ने वन विभाग की टीम पर आरोप लगाते हुआ कहा है कि विभाग के कुछ लोग पहले हमारे घर आये फिर महिलाओं से दुर्व्यवहार कर उनके कपड़े भी फाड़े है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अकारण आदिवासी उत्तम धुव और भागवत पट्टा को गिरफ्तार कर किया है। गिरफ्तारी से गुस्साएं बैंगा आदिवासियों ने वन विभाग दफ़्तर का घेराव कर लिया है।
लगभग 400 से 500 की संख्या में आदिवासियों ने वन विभाग कार्यालय का घेराबंदी कर लिया है। और तत्काल छोड़ने के मांग कर रहे है और अगर रिहा नहीं किया गया तो हम ये घेराबंदी जारी रहेगा। इतनी बड़ी संख्या में गुस्साएं आदिवासियों को देखते हुए वन –विभाग की टीम ने इस बात की सूचना पुलिस को दी जिसके बात पुलिस गुस्साएं आदिवासियों को समझाने की कोशिश कर रही है।
सौजन्य : Hari bhoomi
नोट : यह समाचार मूलरूप से haribhoomi.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !