अम्बेडकरनगर-पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज
इंदईपुर। हंसवर थाना क्षेत्र की में विवाहिता के जहरीला पदार्थ खाने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने व दलित उत्पीड़न एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर जिला अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत स्थिर बताई जा रही है।
हंसवर थाना क्षेत्र के शंकरपुर बिशनपुर निवासी नवविवाहिता की शादी गांव के ही अमरजीत यादव पुत्र नेबूलाल के साथ दुराचार के मुकदमे के दौरान हुआ था। बताया जाता है कि आरोपी पति मुकदमे से बचने के लिए बीते जुलाई माह में पीड़िता से शादी रचा कर प्रदेश लेकर चला गया। मुकदमे में विवेचक सीओ टांडा ने अंतरिम रिपोर्ट लगा दी।
आरोप है कि बीते 10 जनवरी को पति की प्रताड़ना से पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पीड़िता की हालत बिगड़ते देख स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने पीड़िता को तत्काल सीएचसी बसखारी तथा वहां से जिला अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता की मां ने आरोपी पति के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र दिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पति को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !