खेत में मिला आदिवासी का शव
मुर्शिदाबाद, 9 जनवरी (हि.स.)। जिले में नावग्राम थानान्तर्गत जारुलिया इलाके में रविवार सुबह एक खेत में आदिवासी व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। उसके शव पर चोटों को देखते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।
मुर्शिदाबाद, 9 जनवरी (हि.स.)। जिले में नावग्राम थानान्तर्गत जारुलिया इलाके में रविवार सुबह एक खेत में आदिवासी व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। उसके शव पर चोटों को देखते हुए पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है।रविवार को स्थानीय बच्चों ने सबसे पहले खेत में एक शव को पड़ा देखा। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त स्थानीय दीना सोरेन (59) के रूप में की है। मृतक के परिवार के लोगों का आरोप है कि दीना की हत्या की गई है। क्योंकि उसके शव पर कई जगह चोट के निशान मिले थे।पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद दीना के मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
सौजन्य : Doon horizon
नोट : यह समाचार मूलरूप से doonhorizon.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !