श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए नही मिल रही जगह
बीड । तहसील से सोनेसांगवी में एक दलित समाज के वृद्ध महिला की मौत हो गई । गांव में दलित समाज की श्मशान भूमि नहीं होने तथा श्मशान भूमि के लिए जगह देने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के सामने शव लाकर आंदोलन किया गया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीड जिले के केज तहसील के सोनेसावंगी गांव में दलित समाज की वृद्ध महिला लक्ष्मीबाई शहाजी कसबे का देहांत हो गया। गांव में दलित समाज का श्मशान घाट नहीं होने से शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन परेशान होने लगे । इसके पूर्व गायरान जमीन पर खुले में दलित समाज के लोगों का अंतिम संस्कार किया गया था लेकिन अब वहां अतिक्रमण होने से अंतिम संस्कार का प्रश्न उपस्थित होने लगा। प्रशासन से दलित समाज को आरक्षित जगह देने की मांग को लेकर केज के तहसील कार्यालय के सामने शव लाकर आंदोलन किया गया। केज के तहसीलदार मेंडके ने परिजन सहित दलित समाज के लोगों को अश्वासन दिया पश्चात वृद्ध महिला लक्ष्मीबाई का अंतिम संस्कार किया गया ।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : यह समाचार मूलरूप से bhaskarhindi.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !