गैर आदिवासी के नाम की जमीन का नामांतरण निरस्त करें
सेंधवा : अंचल के ग्राम चाचरिया स्थित आदिवासी समाज के व्यक्ति की जमीन गैर आदिवासी व्यक्ति के नाम पर नामंतरण होने पर आदिवासी संगठनों के सदस्य सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर उक्त जमीन (सर्वे क्रमांक 27/7) का नामांतरण निरस्त करने की मांग की।
आदिवासी संगठनों के कार्यकर्ताओं विजय सोलंकी, कलम आर्य, भायलाल डावर, गेंदराम डावर व अन्य ने तहसीलदार मनीष पांडे को ज्ञापन देने के बाद मामले को लेकर चर्चा की। उन्होंने आरोप लगाए कि आदिवासियों की जमीन धोखे से गैर आदिवासी के नाम से की गई, जिसमे प्रशासन भी जिम्मेदार है। इस तरह से आदिवासी की जमीन का नामांतरण किया जाएगा तो भविष्य में आदिवासियों का अस्तित्व नहीं बचेगा। जिसको आदिवासी कदापि मंजूर नहीं करेगा। आदिवासी संगठनो ने कहा की चाचरिया में सर्वे क्र. 27/7 जो की रमेश पुत्र वालजी रहवासी चाचरिया की जमीन थी, जिसका नामांतरण अन्य व्यक्ति के नाम से कर दिया गया है।
यदि प्रशासन एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई कर जमीन के नामांतरण पर रोक नहीं लगाता है आदिवासी समाजजन एकत्रित होकर तहसील कार्यालय सेंधवा का घेराव करेगा। ज्ञापन देने के दौरान आदिवासी समाज के प्रवक्ता विजय सोलंकी, कलम आर्य, भायलाल डावर, गेंदराम डावर, मगन जमरे, विवेक मेहता, मुकेश पटेल, महेंद्र सेनानी, प्रकाश ब्राह्मणे, सुनील आर्य, दिनेश मेहता आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहें।
मामले में तहसीलदार पांडे ने बताया कि ग्रामीणों के लिए सर्वे क्रमांक 27/7 का नामांतरण निरस्त करने की मांग की गई है। मामले की जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Nai dunia
नोट : यह समाचार मूलरूप से naidunia.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !