तीन युवकों पर छेड़खानी व मारपीट का मुकदमा दर्ज
जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला से छेड़खानी व मारपीट करने वाले तीन युवकों पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। पीड़िता ने थाने पर सुनवाई न होने पर उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी। सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर पीड़ित परिवार का बयान दर्ज किया।
भदोही जिले के कोइरौना थाना क्षेत्र एक गांव निवासी एक दलित महिला परिवार के साथ बीते तीन सालों से जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव मे रहती थी। एक माह पूर्व उसने मंटू सिंह, राजेश श्रीवास्तव व सुग्रीव विश्वकर्मा के खिलाफ उत्पीड़न, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी की स्थानीय थाने में शिकायत की थी। लेकिन थाने पर उसकी गुहार नहीं सुनी गई। तब पीड़िता ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ छेड़खानी, जान से मारने की धमकी, मारपीट व एससी/एसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विजय कुमार सरोज ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंप दी गई है।
सौजन्य : Hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|