युवक पर फायरिंग करने के मामले में तीन नामजद समेत पांच पर एफआईआर
बस्ती – शहर कोतवाली के ओरीजोत मोहल्ले में मंगलवार की शाम युवक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाइक सवार बदमाशों के हमले में दिवाकर सोनकर (30) पुत्र रामप्रसाद के दाहिने हाथ में गोली लगी थी। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि घायल के पिता की तहरीर पर तीन नामजद व दो अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास व दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है।
शहर के ओरीजोत मोहल्ला निवासी घायल दिवाकर के पिता राम प्रसाद ने तहरीर में बताया है कि उनका बेटा दिवाकर मंगलवार की शाम कुछ सामान खरीदने के लिए बाइक लेकर निकला था। घर से थोड़ी ही दूर पहुंचा था कि इसी बीच सफेद रंग की बाइक पर सवार दो बदमाश आए, जिन्होंने अपना मुंह कपड़े से ढक रखा था। बदमाशों ने बेटे के सीने को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। गोली बेटे के सीने की बजाए दाहिने हाथ में जा लगी। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां गोली निकालने के साथ इलाज शुरू हुआ।
उनके अनुसार मोहल्ले में कुछ लोगों की जमीन है, जो काफी कीमती है। आरोप लगाया कि रंजीत चौराहा निवासी हेमंत मिश्र, जयपुरवा निवासी अमित श्रीवास्तव और विशुनपुरवा निवासी आशीष पाठक जमीन जबरन लेना चाहते हैं। जमीन के मालिकों ने उनके बेटे के नाम से रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर दिया था। लिहाजा आरोपी उनके बेटे को जमीन से हटने के लिए बार-बार कह रहे थे। ऐसा न करने वह धमकाने लगे। इसी बात को लेकर उनके बेटे पर गोली चलवाई गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास व एससी/ एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सौजन्य : Tarun mitra
नोट : यह समाचार मूलरूप से tarunmitra.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|