महादेव आईटीआई के प्रबंधक व साथी पर लगाया हत्या करने का आरोप, परिजनों ने एसएसपी दफ्तर पर किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। दलित व्यक्ति की हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परेशान परिजनों ने आज कचहरी में डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर हत्यारोपियों के खुलेआम घूमने पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।
छपार थाना क्षेत्र के गांव सिसौना निवासी विक्टर पुत्र हरिकिशन लगभग दस वर्ष से महादेव आईटीआई सिसौना में चौकीदार के पद पर कार्यरत था। विगत दो दिसम्बर को उसका शव आईटीआई के पास से ही मिला था, इस मामले में मृतक के पुत्र ने महादेव आईटीआई के प्रबंधक रविन्द्र कुमार व साथी शेरू के खिलाफ छपार थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन छपार पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया, लेकिन कोई दूसरी धारा नहीं लगाई। इस मामले में मृतक के परिजनों ने आज डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि छपार पुलिस की मिलीभगत के चलते हत्यारोपी खुलेआम घूम रहे है और उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे है। इस मामले में पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाये गये। पीड़ितों ने मांग की है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये।
सौजन्य : Royal bulletin
नोट : यह समाचार मूलरूप से royalbulletin.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|