खेत पर काम कर रहे दलित बुजुर्ग की तीन गोलियां मारकर हत्या
दादरी। गांव नगला नैनसुख में मंगलवार दोपहर खेत में यूरिया डाल रहे दलित बुजुर्ग किसान की ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में गांव में रास्ते के विवाद की बात सामने आई है। हालांकि, पुलिस पड़ताल में जुटी है। इसके बाद ही हत्या का सही कारण स्पष्ट होगा। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से नमूने उठाए हैं। वहीं, दिनदहाड़े वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग पर एक घंटे तक खेत पर ही हंगामा किया और शव उठाने नहीं दिया। किसी तरह लोगों को समझाकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस के अनुसार, दादरी कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला नैनसुख निवासी नन्नू (60) दोपहर में खेते में यूरिया डाल रहे थे। इस बीच बुजुर्ग के सीने में तीन गोलियां मार दी गईं। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। शाम करीब चार बजे उनका भाई खेतों की तरफ पहुंचा तो उसने देखा कि नन्नू का मुंह खेत में मिट्टी में धंसा हुआ था। सूचना पाकर परिजन व ग्रामीण पहुंच गए। लोगों ने पुलिस को शव नहीं उठाने दिया और हत्यारे को गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने दिया।
प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार बिश्नोई ने बताया कि खेत पर काम करने के दौरान अज्ञात हमलावर ने वारदात अंजाम दी है। नन्नू की कुछ लोगों से विवाद की बात सामने आई है। सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|