अल्पसंख्यकों ने रोकी दलित के शादी, पुलिस तैनात
कमालगंज (फर्रुखाबाद)। दबंग अल्पसंख्यकों ने दलित के घर पर धावा बोलकर बेटी की शादी के लिए लगाए गए मंडप को उखाड़ कर विवाह न करने के लिए धमकाया है। थाना कमालगंज के ग्राम मोहन नगला नारायनपुर गढिया निवासी दलित अशोक जाटव ने ग्राम महमदपुर अचला निवासी राशिद व उसके पुत्र तारिक, वारिस फैसल एवं शहनवाज के पुत्र राशिद व सलीम आदि अन्य समर्थकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के मुताबिक अशोक की पुत्री की आज शादी होनी है इसी शादी को रुकवाने के लिए आरोपी सलीम कल व आज सायं अशोक के घर में घुस गए। जिन्होंने गाली गलौज एवं मारपीट करते हुए परिजनों जनों को युवती की शादी न करने के लिए धमकाया और मंडप उखाड़ कर फेंक दिया। आरोपियों ने अशोक को जातिसूचक गालियां देते हुए कहा कि यदि तुम पुलिस के पास गए तो तुम्हें गांव में नहीं रहने दें भयभीत अशोक ने शोर शोर मचा कर मदद के लिए गांव वालों को बुलाया तो हमलावर छत के रास्ते दीवार कूदकर भाग गए। अशोक ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपियों से पूरा गांव परेशान है वह आए दिन गांव वालों को डराते धमकाते रहते हैं। पुलिस ने गांव में छापा मारकर आरोपी सलीम को हिरासत में ले लिया युवती की शादी कराने के लिए हल्का इंचार्ज विक्रम सिंह की शादी समारोह में ड्यूटी लगाई गई।
सौजन्य : News kranti
नोट : यह समाचार मूलरूप से newskranti.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|