पहले दलित के घर में घुस कर की तोड़फोड़, फिर किया बेइज्जत, 9 गिरफ्तार
हिमाचल में दबंगों का कारनामा, पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई !हिमाचल प्रदेश में कुछ दबंगों ने एक व्यक्ति के घर पर पत्थरों से तोड़-फोड़ करने व जाति सूचक शब्द कहने पर पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस फाइल किया है। पुलिस ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
संत राम पुत्र पंछी राम निवासी गांव गुलेल डाकघर डियूर तहसील सलूणी ने पुलिस थाना किहार में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि वह अनसूचित जाति से संबंध रखता है।
शिकायत में कहा गया है की डोगरू पुत्र चिमनू, चनालू पुत्र डोगरू, सुरेखा पत्नी चनालू राम, संगीता पत्नी भगत राम, बाली राम पुत्र डोगरू, सोहन लाल पुत्र चिमनू, अशोक पुत्र सोहन लाल, नरेश पुत्र सोहन लाल व मदन पुत्र चमारू सभी निवासी गुलेल ने 29 नवम्बर को शाम 5.45 बजे उसके घर पर पथराव किया तथा सामान को तोड़-फोड़ दिया।
इस घटना में उसकी पत्नी को भी चोटें आई हैं, यही नहीं इन सभी ने उन्हें सार्वजनिक रूप से जाति सूचक शब्द से बुलाकर उनका अपमान किया।
पीड़ित ने बताया है कि 7 दिसम्बर को दोबारा सभी आरोपियों ने नरेश कुमार व नीलमा का रास्ता रोककर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
डीएसपी सलूणी मयंक चौधरी ने संत राम की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच करने पर सोमवार को पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना किहार में 147, 149, 323, 427, 506 आईपीसी व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लेकर अदालत में पेश किया।
सौजन्य : News ghat
नोट : यह समाचार मूलरूप से newsghat.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|