बिजली मिस्त्री के बंद मकान को चोरों ने खंगाला
घोरावल नगर के वार्ड नंबर एक दलित बस्ती में मंगलवार की रात चोरों ने एक बिजली मिस्त्री के बंद मकान को खंगाल दिया। चोरों ने आभूषण और बर्तन पर हाथ साफ किया। इसके बाद घर में आग लगाकर फरार हो गए। अगलगी से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
नगर पंचायत घोरावल के वार्ड नंबर एक में बने सरकारी कालोनी में रहने वाले चंद्रजीत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ तीन दिन से धान काटने सेमरा गांव गया था। घर पर सिर्फ दो छोटे बच्चे थे जो मंगलवार रात पड़ोसी के घर में सोए हुए थे। मंगलवार रात करीब 12 बजे घर से धुआं उठने पर आसपास के लोगों ने परिजनों व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड व पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। परिजनों ने बताया कि छत के रास्ते चोर घर में घुसे और कमरे में रखे बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने व चांदी के आभूषण, बर्तन, सिलाई चुरा ले गए। इसके बाद चोरों ने घर में आग लगा दी। आग लगने से रिपेयरिंग के लिए रखे ग्राहकों के कई टेलीविजन, पंखे, सिलाई मशीन, अनाज, कपड़े जलकर नष्ट हो गए। परिजनों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में पीड़ित चंद्रजीत ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !