चौपाल में दलितों से पूछीं समस्याएं
प्रतापगढ़ । एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान ने बुधवार को महुली स्थित वृद्धाश्रम में वृद्धों का हालचाल जाना। बाद में लालगंज के अमावां और सांगीपुर के भरतपुर में चौपाल लगाकर दलितों से समस्या पूछी।
एससीएसटी आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश दोपहर को वृद्धाश्रम पहुंचे और वृद्धों का हालचाल जाना। बाद में वह अमावां पहुंचे और चौपाल में दलितों से उन्हें शासन की ओर से मिलने वाली सहूलियतों की जानकारी ली। सांगीपुर के भरतपुर में भी चौपाल में सरकारी योजनाओं के दलित लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान भाजपा के मछलीशहर प्रभारी केके सिंह, समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार भी मौजूद रहे।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !