मारपीट कर दलित युवक को किया जख्मी
डुमरांव । थाना क्षेत्र के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के समीप संध्या समय एक नामजद सहित तीन लोगों ने एक दलित युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी युवक का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन अभी तक गिरफ्तारी की खबर नहीं है।
पुलिस के अनुसार, शहर के पुराना धर्मशाला रोड निवासी बैजनाथ प्रसाद राम का पुत्र राहुल कुमार घर के समीप ट्रेनिंग स्कूल के पास दुकान पर अंडा खा रहा था। उसी समय दक्षिणटोला निवासी बृज बिहारी यादव तीन अज्ञात लोगों के साथ पहुंचा। फिर पहले अंडा खाने को लेकर गाली – गलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया । इस सिलसिले में पुलिस ने नामजद और अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !