दलित परिवार दबंग सूदखोरों से परेशान
गाजियाबाद : थाना विजय नगर क्षेत्र के राहुल विहार में दबंग सूदखोरों का दबदबा कायम एक गरीब ने लौकडाऊन में एक दबंग सूदखोर से कुछ रुपये उधार लिए जो की ब्याज सहित सूदखोर को लौटाने के बाद भी उनसे जान बचाने के लाले पड़े हैं।
पीड़ित द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राहुल विहार निवासी जितेंद्र साप्ताहिक बाजार में फड़ लगा कर अपने परिवार का गुजर बसर करता है वहीं लोकडाऊन से पहले बबलू त्यागी, दीपक, रौबिन, से अपने कार्य के लिए 400000,रुपये ब्याज पर लिए थे जिसके बदले में उन्होंने चार हस्ताक्षर लिखित चैक लिए ।
सौजन्य : Special coverage news
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.specialcoveragenews.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !