दलित संगठनों का प्रशासन को अल्टी मेटम, क्षत्रिय संगठनों पर दर्ज किया जाए मामल
शिमला (ब्यूरो ): शिमला में क्षत्रिय संगठनों द्वारा एट्रोसिटी एक्ट की अर्थी निकालने पर बवाल थम नहीं रहा है। दलित संगठन इसके विरोध पिछले24 घंटों सेडीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं और क्षत्रिय संगठनों पर मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। मंगलावर को सुबह सेही डीसी कार्यालय मेंडीसी के न होने पर कार्यालय के बाहर ही दलित संगठन धरना-प्रदर्शन करने लगे और कार्रवा र्र ई न होने पर प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करनेके साथ ही हाईकोर्ट जाने की चेतावनी भी दी।
भीम आर्मी भारत हिमाचल के अध्यक्ष रवि कुमार ने कहा कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस और जिला प्रशासन कोई कार्रवा र्र ई नहीं कर रहा है। संगठन के लोग रात भर धरनेपर बैठे रहे और ये धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक क्षत्रिय संगठनों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया जाता है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा के बाहर पुलिस के सामने ही एट्रोसिटी एक्ट की अर्थी उठाई गई और कोई कार्रवाई नहीं की गई हैजबकि संविधान का अपमान किया गया है और इसके लिए देश द्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया जाना चाहिए और जब तक मामला दर्ज नहीं किया जाता डीसी कार्यालय में ही धरने पर बैठे रहेंगे १
सौजन्य : Punjab kesari.in
नोट : यह समाचार मूलरूप से himachal.punjabkesari.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !