उदयपुर: आदिवासी युवक की पिटाई
एक आदिवासी युवक की बेल्ट और लकड़ियों से पिटाई की जा रही है। आरोप लगाया गया कि मानसिक रूप से बीमार युवक एक व्यक्ति की बाइक लेकर गलती से चला गया था। इस पर उसे चोर बताते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी गई। मावली थाना क्षेत्र के विशनपुरा गाँव के नजदीक हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया है। सूरज सुथार और सुरेंद्र वैष्णव के विरुद्ध SC/ST एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
मावली के पुलिस अधिकारी हनुमंत सिंह भाटी ने जानकारी दी कि बाइक में चाभी लगी हुई थी, ऐसे में मानसिक रूप से बीमार पीड़ित उसे लेकर चला गया। इसके बाद दो युवक चोर समझ कर उसे पीटने लगे। काफी देर तक उसकी पिटाई की गई और पुरानी वारदातों के बारे में उससे पूछा गया। उसे जमीन पर जबरन बिठाया और दोनों युवकों ने उसकी पिटाई की।
सौजन्य : Hindi opindia
नोट : यह समाचार मूलरूप से hindi.opindia.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !