बबूल की डाल काटने पर दलित के कुनबे को पीटा
कल्याणपुर : मरखामऊ नई बाजार में घर के सामने स्थित बबूल के पेड़ की डाल काटने पर पड़ोसियों ने दलित के घर जाकर गाली-गलौज और मारपीट की। बीच बचाव में गर्भवती युवती समेत चार को पीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां गर्भवती युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।
मऊआइमा क्षेत्र के मरखामऊ नई बाजार निवासी सोनी देवी पत्नी राम लाल का आरोप है कि घर के पास बबूल के पेड़ की डाल बिजली के तार को छू रही थी। सुरक्षा के लिए उनके बेटे राजेश कुमार ने डाल को काट दिया। इस पर पड़ोस के ही दिलशाद व सलमान पुत्रगण मजीद, साजिद पुत्र फरहद व अनीस पुत्र फारूक ने घर चढ़कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बेटे को मारने लगे। बीच बचाव करने सोनी देवी, बहू सरिता देवी व उसकी गर्भवती लड़की प्रमीला पहुंची तो उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया l सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मऊआइमा में भर्ती कराया। दो की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सोनी देवी की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है l
सौजन्य: Live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !