बबेरू में दलित महिला से छेड़छाड़
बबेरू में दबंग ने एक महिला को खेत में पकड़ लिया। उसे जातिसूचत गालियां देते हुए छेड़छाड़ की। पीड़िता के हल्ला-गुहार करने पर आरोपित भाग निकला। मामले की शिकायत कोतवाली में की गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जेठानी के साथ हरकत करनेवाले को सबक सिखाने के लिए देवरानी ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर आरोपित पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
पीड़िता की देवरानी के मुताबिक, गांव निवासी दबंग अक्सर जेठानी को तंग करता था। 20 मई की सुबह जेठानी रोजाना की तरह सुबह खेत की ओर गई थी। दबंग वहां पहले से घात लगाए मौजूद था। जेठानी को देखते ही भद्दी-भद्दी गालियां दीं। विरोध पर जेठानी से छेड़छाड़ करने लगा। जेठानी के शोर मचाने पर परिवार के लोग दौड़े तो आरोपित धमकी देते हुए भाग निकला। आरोपित के खिलाफ बबेरू कोतवाली में तहरीर दी गई। कई दिन तक थाने के चक्कर लगाने के बाद भी आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। एसपी, आईजी और जनसुनवाई पर भी शिकायत की। लेकिन सब जगह निराशा मिली। इस पर कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़, गालीगलौज, धमकी और एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज हुआ।
सौजन्य: live hindustan
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !