गुमटी जलाने के विवाद में युवक की सिर कूचकर निर्मम हत्या, परिजनों का शव रखकर प्रदर्शन
पीडीडीयू नगर अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया तिराहे पर शनिवार को युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर और सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पर भारी भीड़ जमा है। युवक के परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक एसपी नहीं आ जाते तब तक सबको उठने नहीं देंगे।
अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया तिराहे पर ग्राम पंचायत तारणपुर के दुसधाने बस्ती के बबलू पासवान की चाय पान की गुमटी थी। जिसे बृहस्पतिवार की रात अराजक तत्वों ने फूंक दिया। वही शुक्रवार की रात उसी चौराहे पर स्थित कमला यादव की गुमटी भी किसी ने फूंक दी। शनिवार के अल सुबह दुसधाने मुहल्ले के निवासी युवक विशाल पासवान (19) सिकटिया तिराहे पर घूमने आए था। उस पर दर्जनों लोगों ने लाठी डंडे और रॉड से हमला कर दिया। मौके पर ही उसकी फिर कूचकर निर्मम हत्या भी कर दी गई। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शव को पुलिस को देने से मना कर दिया और हंगामा करने लगे। बताया जा रहा है कि गुमटी जलाने के विवाद में ही यह घटना हुई है। युवक के सिर को इतने निर्मम तरीके से पूछा गया है कि उसके चेहरे का कहीं अता पता ही नहीं है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।
सौजन्य: janta ki awaz
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.jantakiawaz.org में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !