फसल काट रहे दलित युवक के साथ मारपीट
खेत में मजदूरी पर धान की फसल काट रहे दलित युवक पर आधा दर्जन हमलावरों ने हमला कर मारपीट की। पीड़ित को कोतवाली लाए जाने पर मेडिकल को भेज दिया। पुलिस ने घायल को मेडिकल को भेज दिया। बुधवार की रात इस मामले में दलित उत्पीड़न अधिनियम में केस दर्ज किया गया है।
नानपारा कोतवाली के चमारनटोला निवासी दलित बिलास पुत्र गरीबे आठ नवम्बर को गोड़रियनपुरवा गांव में मजदूरी पर खेत में धान की फसल की कटाई कर रहा था। इसी दौरान अचानक इसी गांव के शेर अली सहित आधा दर्जन लोगों ने हमला कर उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि उसे जाति सूचक गाली दी। परिजन उसे घायलवस्था में कोतवाली लाए। पुलिस ने उसे नानपारा सीएचसी मेडिकल को भेज दिया। पीड़ित की तहरीर पर मारपीट, धमकी व दलित उत्पीड़न अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। कोतवाल भानुप्रताप सिंह ने बताया की तहकीकात की जा रही है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !