सिपाहियों ने दलित परिवार से की मारपीट
पांच हजार रुपये न देने पर कुर्रा थाने में तैनात तीन पुलिस कर्मियों ने दलित के घर में घुसकर जमकर मारपीट की। पिता को बचाने आईं तीन पुत्रियों को भी पुलिस ने मारा पीटा। इतना ही नहीं पुलिस ने दलित के घर में जमकर तोड़फोड़ की। एक दलित परिवार ने यह आरोप लगाकर एसपी को शिकायती पत्र भेजा है। आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया निवासी एक दलित शिवदास खटीक पुत्र कामता प्रसाद ने एसपी को शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि 5 नवंबर को कुर्रा थाने में तैनात मुंशी मंजूर अहमद ने सिपाही अजीत व दीपक उसके पास आए और रुपये मांगने लगे। आरोप लगाया कि उसने 200 रुपये दे दिए। छह नवंबर को सिपाही अजीत और दीपक फिर आए और 5 हजार रुपये मांगने लगे। न देने पर उसे पीटा गया। उसकी पुत्रियों ने उसे बचाया तो उनके साथ भी मारपीट की गई। शोर सुनकर गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए। पीड़ित ने जांच कराकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। कुर्रा थाना प्रभारी सुदामा लाल का कहना है कि मामले की कोई शिकायत नहीं मिली है, फिर भी मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य: हिंदुस्तान
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !