मेढ़ के विवाद में दलित के घर में घुसकर मारपीट
मेढ़ के विवाद के चलते बीते शनिवार की शाम दलित जाति के बाबूराम के घर में घुसकर गांव के ही कुछ लोगों ने उसे व उसकी पुत्रवधू अनीता को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।
कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार घायल ससुर और बहू ने आरोप लगाया है कि उनका मेढ़ को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति के साथ कहासुनी हो गई थी। देर शाम वह अपने कुछ साथियों के साथ उनके घर मे घुस आया और दोनों के साथ मारपीट की। मारपीट की वजह से वह घायल हो गए तथा वह घायल अवस्था में उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की हैं।
बताया कि हमलावरों ने दोनों को जातिसूचक शब्द कहे और पुत्रवधू के साथ शारीरिक छेड़छाड़ भी की। उधर, घायलों ने आरोप लगाया है कि तहरीर दिए जाने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उल्टे घायल बाबूराम के पुत्र इंद्रपाल को पकड़कर ले गई है। इनकी मांग है कि पुलिस एससीएसटी एक्ट तथा मारपीट की उचित धाराओं में कार्रवाई करे। वहीं, कोतवाल तेजवीर सिंह का कहना है कि मामला मेढ़ को लेकर हुई मारपीट का था।
दोनों पक्षों की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है। कार्रवाई के तौर पर एक पक्ष के इंद्रपाल तथा दूसरे पक्ष के सरबजीत सिंह उर्फ सोनू का शांति भंग की धारा में चालान भी किया गया है। परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोपों की भी जांच की जा रही है।
सौजन्य: हिन्दुस्तान
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !