गुजरात : नेर गांव में दलित परिवार के मंदिर जाने पर लोगों ने घर में घुसकर किया हमला, बुजुर्ग महिला का भी सिर फोड़ा
पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने उनके मोबाइल भी छीने और उनकी गाड़ियां भी क्षति पहुंचाई है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है। मामला 26 अक्तूबर का है। जिग्नेश मेवाणी 2 नवंबर को गुजरात के रापड़ के अमीर गांव पहुंचेंगे और वहां दलित परिवारों के साथ एक मंदिर में प्रवेश करेंगे।
गुजरात के कच्छ जिले के गांधीधाम शहर के पास नेर गांव में मंगलवार को एक मंदिर में जाने के लिए दलित परिवार के छह सदस्यों पर कथित तौर पर 20 लोगों ने हमला करके लहूलुहान कर दिया। विधायक जिग्नेश मेवाणी ने घोषणा की है कि वह 2 नवंबर को एक आंदोलन शुरू करेंगे।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने उनके मोबाइल भी छीने और उनकी गाड़ियां भी क्षति पहुंचाई है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है। मामला 26 अक्तूबर का है। सुरेंद्रनगर जिले की दासादा सीट से कांग्रेसी विधायक नौशाद सोलंकी के वीडियो शेयर करने के बाद मामला सामने आया है।
जिग्नेश मेवाणी 2 नवंबर को गुजरात के रापड़ के अमीर गांव पहुंचेंगे और वहां दलित परिवारों के साथ एक मंदिर में प्रवेश करेंगे। उन्होंने सवाल उठाया है कि सरकार हमले के बाद ही कार्रवाई क्यों करती है और दलितों के अधिकारों की रक्षा करने में विफल रहती है। जिग्नेश ने कहा, रापड़ जैसी जगह जहां विधायक भी दलित है वहां इस तरह के हमले को कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है?
राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर गए थे मंदिर
भचाऊ पुलिस के मुताबिक 26 अक्तूबर को नेर गांव में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही थी। इसी मौके पर काफी संख्या में लोग नेर गांव में जमा थे। गांव में ही रहने वाला पीड़ित दलित परिवार भी मंदिर पहुंचा था। इसके बाद गांव के 20 लोगों ने पीड़ितों के घर पर हमला बोल दिया था। आरोपियों ने एक बुजुर्ग महिला को भी नहीं छोड़ा। परिवार को लहूलुहान करने के बाद लूटपाट और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई थी।
भाजपा सांसद ने राज्य गृहमंत्री को लिखा पत्र
सोलंकी का वीडियो वायरल होते ही कच्छ के भाजपा सांसद विनोदभाई चावड़ा ने गुजरात के गृहमंत्री को पत्र लिखकर घटना की निंदा की उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। पत्र में चावड़ा ने लिखा है कि ऐसी घटनाएं समाज में वैमनस्य फैलाती हैं, इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
तलाश में पुलिस की नौ टीमें जुटीं
घायलों को भुज के जीके जनरल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को रिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, अन्य अब भी फरार हैं। भुज के डीएसपी झाला के अनुसार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की नौ टीमें लगाई गई हैं। आरोपी गांव से फरार बताए जा रहे हैं।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !