खेत में काम करने गई दलित मासूम के साथ रेप, आरोपी फरार
घटना बांदा के मरका थाना क्षेत्र के एक गांव की है। इसी गांव की रहने वाली 9 वर्षीय बालिका चने की भाजी (साग) तोड़ने के लिए शुक्रवार की शाम खेत में गई थी। जब वह भाजी तोड़ रही थी तभी घात लगा कर बैठे 14 वर्षीय किशोर ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म किया। आरोपी फरार है।
उत्तर प्रदेश के बांदा में खेत में लगी चने की भाजी तोड़ने के लिए गई 9 वर्षीय दलित बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। गांव के ही एक किशोर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और घटना के बाद जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। बालिका को उपचार के लिए महिला चिकित्सालय भेजा गया है। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
दुष्कर्म की शिकार बालिका ने उसका विरोध भी किया, लेकिन किशोर के सामने दुष्कर्म बेबस हो गई। घटना के बाद किशोर ने किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दे डाली और वहां से फरार हो गया। बालिका ने घटना की जानकारी आकर अपने परिजनों को रोते हुए दी।
इस बारे में क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम ने बताया कि आरोपी किशोर गांव का ही रहने वाला है। जो घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। पीड़िता के बाबा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश मरका थाने की पुलिस कर रही है। जल्दी ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। पीड़िता का मेडिकल कराने के लिए महिला चिकित्सालय भेजा गया है।
सौजन्य: NBT
नोट : यह समाचार मूलरूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !