वाराणसी में खेत में मिला शव: किशोर की गला दबाकर की हत्या, पिता के आरोप के आधार पर 2 युवक हिरासत में
किशोर का शव मिलने के बाद घटनास्थल पर बिलखती उसकी मां और क्षेत्र की अन्य महिलाएं। वाराणसी के गंगापुर क्षेत्र के सुइचक उसरा दलित बस्ती के पीछे स्थित खेत में 16 वर्षीय दीपक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने दीपक का शव पड़ा देख कर उसके परिजनों को सूचना दी तो कोहराम मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना के आधार पर रोहनिया थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वारदात के संबंध में परिजनों के साथ ही ग्रामीणों से जानकारी जुटाई।
उधर, दीपक के पिता द्वारिका हरिजन ने क्षेत्र के ही 2 युवकों पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया। दीपक के पिता के आरोप के आधार पर रोहनिया थाने की पुलिस गंगापुर बघेड़ निवासी दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, हीं घटना से नाराज परिजन और ग्रामीण मोहनसराय-गंगापुर मार्ग पर जाम लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। सीओ सदर ने सभी को समझाबुझाकर शांत कराया। पुलिसकर्मियों को बेटे की हत्या के संबंध में जानकारी देता पिता।
दो युवक अकसर मारते-पीटते थे दीपक को
रोहनिया थाना अंतर्गत गंगापुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 आजाद नगर निवासी द्वारिका हरिजन के 2 बेटों और दो बेटियों में दीपक सबसे छोटा था। दीपक गंगापुर में मिठाई की एक दुकान पर काम करता था। दीपक का शव उसके घर से कुछ दूरी पर खेत में मिलता था। द्वारिका ने बताया कि गंगापुर बघेड़ निवासी दो युवक अकसर दीपक को मारते-पीटते थे और उन्होंनेन्हों ही उसके बेटे की हत्या की है। उधर, दीपक की मां मालती देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। परिवार और गांव की महिलाएं मालती देवी को बड़ी ही मुश्किल से संभाले हुए थी।
वह बार-बार यही कह रही थी कि हमारे लाल ने आखिर किसी का क्या बिगाड़ा था। कोई हमारे लाल को खड़ा कर दे और कहे कि वह हमसे बात करे। मालती देवी का बिलखना देख घटनास्थल पर मौजूद लोगों की आंखें भी डबडबा जा रही थीं।
शराबियों और जुआरियों का होता है जमावड़ा
दीपक का शव सुइचक उसरा दलित बस्ती स्थित अशोक सिंह के खेत में मिला था। ग्रामीणों ने बताया कि यह स्थान शराब पीने और जुआ खेलने के लिए क्षेत्र में कुख्यात है। यहां रोजाना शराबियों और जुआरियों का जमावड़ा होता है। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि दिवाली की रात जुआ खेलने के दौरान ही किसी बात को लेकर मारपीट के बाद दीपक की हत्या की गई है।
उधर, रोहनिया थाना प्रभारी ने बताया कि पंचनामा के बाद दीपक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट होगा कि दीपक की हत्या कैसे की गई है। दीपक के पिता जिन युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है उनको उनके घर से पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही वारदात की गुत्थी सुलझेगी और आरोपी जेल में होंगे.
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !