बरेली में शाेहदाें का दुस्साहस, परिवार के साथ रामलीला देखने गई युवती के साथ की छेड़छाड़
बरेली : स्वजन संग रामलीला देखने गई युवती छेड़छाड़ का शिकार हो गई। आरोप है कि शोहदों का दुस्साहस इतना बढ़ा हुआ था कि स्वजन ने विरोध किया तो गाली-गलौच कर भाग खड़ा हुआ। मामले में पीड़िता की तहरीर पर बिथरी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बिथरी चैनपुर की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक, 31 अक्टूबर की रात करीब नौ बजे भाई, भाभी व स्वजन संग वह रजऊ परसपुर में रामलीला मेले में गई थी। इसी दौरान अकेला पाकर फरीदपुर के गांव केसरपुर निवासी जीराज ने छेड़छाड़ की। गलत नियत से शरीर पर हाथ मारा। विरोध किया तो आरोपित गाली-गलौज करने लगा। बचाव के लिए स्वजन आगे आए तो आरोपित मारने की धमकी देने लगा। बिथरी इंस्पेक्टर अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बदायूं में पहले की अश्लील हरकत, बाद में किया महिला पर हमला
महिला की जगह पर जबरन रखे गए खोखे पर खड़े होने वाले अराजक तत्वों ने अश्लील हरकतें शुरू कर दी। खोखा हटाने को कहने पर महिला और उसके परिवार के लोगों को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पांच को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज की है।कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी जगह पर गांव के संतोष ने जबरन लकड़ी का खोखा बनवाकर रख लिया।
खोखे पर बैठकर वह परचून के सामन की बिक्री करता है। खोखे पर आए दिन अराजक तत्व और गलत व्यक्ति खड़े होकर अश्लील हरकतें करते हैं। महिला का आरोप है कि जब उसने खोखा हटाने के लिए कहा तो संतोष ने अपने स्वजन वेदप्रकाश, रामपाल, रामलखन, छविनाथ और पिता लालाराम के साथ लाठी डंडा लेकर हमला कर दिया। उसे और उसके परिवार को जमकर मारा पीटा। अश्लील गालियां देकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।
खोखा न हटाने की धमकी दी। रिपोर्ट लिखाने पर परिवार सहित जान से मार देने की चेतावनी दी। पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। मामले की सूचना महिला द्वारा पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराकर पांचों आरोपितों के खिलाफ बलवा, दलित उत्पीड़न आदि धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर कार्रवाई को लेकर खलबली मच गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि विवेचना के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
साभार : दैनिक जागरण
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.jagran.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !