शादी का झांसा देकर महिला से आठ साल तक दुष्कर्म
महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर आठ साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि झांसे में लेकर युवक ने हजारों रुपये भी ठग लिए और अब शादी से इनकार कर दिया। युवक के परिजनों ने भी मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। पुलिस ने महिला की तहरीर युवक पर दुष्कर्म और परिजनों पर मारपीट व एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पिछले आठ साल से अपने तीन बच्चों के साथ पति से अलग रह रही है। इस बीच उसकी मुलाकात आशु नाम के युवक से हुई थी। दोनों की मुलाकात प्यार में बदल गई और युवक ने शादी करने की बात कही। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक लगातार दुष्कर्म करता रहा। शादी का दबाव बनाने पर वह बहाने बनाता रहा। आरोप है कि पिछले आठ साल से युवक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता आ रहा था। इतना ही नहीं झांसे में लेकर युवक ने हजारों रुपये भी ठग लिए।
अब उसने कोर्ट मैरिज करने का दबाव बनाया तो युवक ने इनकार कर दिया। वह उसके परिजनों के पास गई। आरोप है कि परिजनों ने मारपीट कर जातिसूचक शब्द बोलते हुए भगा दिया। महिला ने पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि आशु के खिलाफ दुष्कर्म और परिवार के अवनीश व निशा निवासी ऊदलहेड़ी, मंगलौर के खिलाफ मारपीट, एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साभार : अमर उजाला
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !