प्राइमरी स्कूल की टीचर से तीन साल तक दुष्कर्म, ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां
मेरठ जनपद के मोदीपुरम में पल्लवपुरम थाने पर सोमवार देर रात एक शिक्षिका ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म और जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। युवक शादी का झांसा देकर तीन साल से दुष्कर्म कर रहा था। आरोप है कि कई बार शिक्षिका को मारने का भी प्रयास किया। पुलिस ने देर रात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या के प्रयास और एससी-एसटी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महानगर के जागृति विहार निवासी एक शिक्षिका पल्लवपुरम फेज-टू में रहती है। वह वर्तमान में मुजफ्फरनगर के शाहपुर ब्लॉक क्षेत्र में एक प्राइमरी स्कूल में टीचर है। शिक्षिका के पति की वर्ष 2013 में मौत हो गई थी। उसकी मौत के बाद जागृति विहार स्थित उनके आवास पर अमरोहा निवासी गौरव चौधरी किराए के मकान पर रहता था। वहां पर दोनों में बातचीत हो गई और गौरव पल्लवपुरम स्थित शिक्षिका के मकान पर रहने लगा। तीन साल से वह शादी का झांसा दे रहा था। शिक्षिका का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसे कई बार जान से मारने का भी प्रयास किया। साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया। शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर पल्लवपुरम पुलिस ने सोमवार देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है।
साभार : अमर उजाला
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !