किशोर पर चाकू से हमले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हंसवर थाना क्षेत्र के अकबेलपुर चौराहे के निकट चाकू से हमला करके किशोर को घायल करने के मामले में दो नामजद के खिलाफ जानलेवा हमला और दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों आरोपी भी नाबालिग बताए जा रहे हैं। उधर घायल किशोर ट्रामा सेंटर लखनऊ में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है।
टांडा कोतवाली क्षेत्र के चिंतौरा निवासी अमन (16) पुत्र महेंद्र अपने ननिहाल हंसवर थाना क्षेत्र के तिलकारपुर निवासी हरिराम के घर रहकर पढ़ाई करता है। अमन बीते शनिवार को अपने एक अन्य दोस्त के साथ स्कूल से वापस घर आ रहा था। आरोप है कि अकबेलपुर चौराहे के निकट दौलतपुर निवासी रणविजय वर्मा पुत्र हरिश्चंद्र साइकिल पर गेहूं रखकर चक्की पर ले जा रहा था। इस दौरान किशोर की साइकिल सड़क पर लहराने लगी तो अमन साइकिल सही से चलाने की नसीहत देने लगा्र जिस पर अमन व रणजीत व एक अन्य किशोर सत्यम पुत्र स्वामीनाथ निवासी फाजिलपुर उसका में वाद विवाद बढ़ने लगा। वाद विवाद इतना बढ़ गया कि रणविजय ने अपने पास रखे चाकू से अमन पर ताबड़तोड़ चार हमला कर दिया। हमले से अमन लहूलुहान होकर मौके पर ही गिरकर तड़पने लगा था। पुलिस ने घायल को बसखारी सीएचसी पहुंचाया था, जहां से उसे जिला अस्पताल और बाद में ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला व दलित उत्पीड़न एक्ट के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
साभार : हिन्दुस्तान
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !