झुंझुनू के बिसाऊ से बड़ी खबर, दलित युवक के साथ गंभीर मारपीट
झुंझुनूं के बिसाऊ से बड़ी आई है. बिसाऊ थाने में दलित युवक के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. गांगियासर के पूर्व सरपंच गोपालराम के भतीजे उम्मेद के साथ थाने में एएसआई (ASI) इंद्राज और कांस्टेबल विजेंद्र द्वारा मारपीट का आरोप लगाया गया है.
अस्पताल में भर्ती उम्मेद ने बताया कि गांगियासर गांव के एक युवक मुबारिक के साथ पहले उसकी कहासुनी हो गई थी. फिर उसके साथ ही उस कहासुनी को लेकर ही मारपीट की वारदात हो गई थी. मुबारिक ने थाने में उम्मेद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लेकिन जब वह थाने में था तो उसके साथ एएसआई इंद्राज और कांस्टेबल विजेंद्र ने गंभीर मारपीट की. यहां तक की जूते से छाती पर भी मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया. एक दिन जेल में रहने के बाद पहले तो उम्मेद घर गया लेकिन उसे खून की उलटियां हुई तो वह अस्पताल पहुंचा. जहां पर उसका इलाज चल रहा है. इस मामले में कोर्ट के जरिए दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट की एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने की एप्लीकेशन लगाई गई है.
साभार : जी न्यूज़
नोट : यह समाचार मूलरूप से zeenews.india.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !