आदिवासी युवाओं ने दौड़ लगाकर महंगाई का किया विरोध
भैरुंदा ‘नसरुल्लागंज’। डीजल, पेट्रोल के लगातार बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस अब जनता के साथ मैदान में उतर आई है और जनहित में कांग्रेस ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज के गढ़ में बढ़ती महंगाई को लेकर अनूठा प्रदर्शन कर विरोध जताया है। जो चर्चा का विषय बना रहा है।
पूरे प्रदेश में जिस तरह से वर्तमान में पेट्रोल, डीजल के दाम बढे हैं। उससे आमजन की कमर टूट गई है, इसी के विरोध में जब खंडवा लोकसभा के बागली के आदिवासी नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में उदयनगर में प्रदेश के मुख्यमंत्री को साइकिल भेंट करने पहुंचे तो बागली के अधिकारियों ने साइकिल नहीं ली थी। जिसे नसरुल्लागंज में आदिवासी नेताओं ने मुख्यमंत्री के क्षेत्र में एक 300 मीटर दौड़ आदिवासी युवाओं की दौड़ प्रतियोगिता करा कर उस साइकिल को प्रथम आए प्रतियोगी को प्रदान की। प्रतियोगिता में द्वितीय इनाम पांचं लीटर पेट्रोल प्रदान किया गया, तीसरा पुरुस्कार ढाई लिटर पेट्रोल दिया गया। बागली के आदिवासी नेता कमल बास्कोल और जयस के नेता रंजीत ने इनाम वितरण किया और उन्होंने बताया कि किस तरह से पेट्रोल के डीजल के दाम बढ़ रहे है और गरीब इस महंगाई की मार मर रहा है। जब पेट्रोल 65 रुपये था तब शिवराज चौहान साइकिल से मंत्रालय जाने का नाटक करते थे किंतु आज वे मौन हैं।
जब आदिवासी साथियों ने कल उदयनगर में उन्हें साइकिल भेंट करना चाहा तो उन्होंने हमारी साइकिल नहीं ली, आज हम उनके विधानसभा में दौड़ करा कर साइकिन इनाम में बांट कर और पेट्रोल का इनाम रख कर मुख्यमंत्री को ये जताना चाहते है कि इस महंगाई में आदिवासी किसान, मजदूर परेशान है। आप की कथनी और करनी में जो अंतर है वो अब प्रदेश का मतदाता समझ गया है। उपरोक्त प्रतियोगिता में 24 प्रतियोगी में हिस्सा लिया। जो चर्चा का विषय रहा। इस कार्यक्रम में बागली के आदिवासी नेता कमल बास्कोल, जयस के रंजीत आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष बलराम सीरम, स्वदेश उइके, भेरू सिंह, भंवर सिंह, सुमेर सिंह, राजेंद्र परते, मूलसिंह इवने आदि नेता थे।
साभार : नई दुनिया
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.naidunia.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !